Latest News

मुंबई, राज्य सरकार जल्द ही राज्यभर में ‘डायल ११२’ सेवा शुरू करेगी, जिससे पुलिस को आपात स्थिति में शिकायतकर्ताओं तक १० मिनट में पहुंच जाएगी। यह जानकारी गृहराज्य मंत्री सतेज पाटील ने दी। उन्होंने कहा कि इस सेवा से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि शहरी क्षेत्रों में पुलिस प्रतिक्रिया समय १० मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में १५ मिनट हो जाए।
उन्होंने कहा कि इस सेवा के तहत राज्यभर के सभी ४५ पुलिस आयुक्तालयों और जिला पुलिस कार्यालयों में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उपयोग किए जानेवाले १,५०२ चारपहिया और २,२६९ दोपहिया वाहनों में मोबाइल डेटा टर्मिनल और जीपीएस प्रणाली होगी। उनमें से ८४९ चारपहिया और १,३७२ दोपहिया वाहन पहले ही इस प्रणाली से लैस किए जा चुके हैं। प्रौद्योगिकी के जरिए इन वाहनों को चौबीसों घंटे लोगों की सेवा में तैयार रहने में सक्षम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्द ही इस सेवा की शुरुआत करेंगे लेकिन इससे पहले अगले महीने इसका परीक्षण और सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement