विदेशी ठग गिरफ्तार, १६६ कार्ड की कर चुका था क्लोनिंग
मुंबई, एटीएम कार्ड के एक दुश्मन को पुलिस ने धर दबोचा है। यह ठग लोगों के एटीएम कार्ड का क्लोन (नकल) बनाकर पैसे निकालता था। यह ठग विदेशी है और रोमानिया का नागरिक है। इस विदेशी ठग पर मुंबई के कई पुलिस थाने में मामले दर्ज हैं। इस विदेशी ठग को जब ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया, तब इसके पास से ९ एटीएम कार्ड बरामद किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार एक पीड़ित ने ओशिवरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बैंक खाते से किसी ने उसके एटीएम कार्ड के जरिए ६०,००० रुपए निकाल लिए। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय बेंडेल व अपराध निरीक्षक रघुनाथ कदम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने पॉश इलाके लोखंडवाला के सभी एटीएम पर निगाह रखनी शुरू कर दी। एक रात गश्त के दौरान पुलिस ने इस विदेशी नागरिक को एक बैंक के एटीएम में संदिग्ध रूप से मंडराते पाया। जब उससे इसके बारे में पूछा गया तो उसने अस्पष्ट जवाब दिया। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसके पास से ९ एटीएम कार्ड मिले। जांच में पता चला कि एटीएम कार्ड उसका नहीं था। फिर उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया। इस विदेशी नागरिक पर ओशिवारा पुलिस थाने में भादंवि की धारा ४२०, ४१९, ४६५, ४६८, ४७१ ६६ (ए), ६६ (डी) आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो वहां से कार्ड क्लोनिंग सामग्री के साथ ही कुल १६६ एटीएम कार्ड जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपी के पास से ७२ बैंकों के एटीएम कार्डों की क्लोनिंग का खुलासा हुआ। साकीनाका में रहनेवाला यह रोमानियाई नागरिक के पास से पुलिस ने ३ लैपटॉप, १६६ एटीएम कार्ड, कार्ड स्वैपिंग रीडर डिवाइस, २ नोट काउंटिंग मशीन, ४ मोबाइल फोन, ०८ यूएसबी कनेक्टेड हिडन कैमरा, मेमोरी कार्ड और कार्ड क्लोनिंग उपकरण के साथ २,०९,३२० रुपए जप्त किया है। इस विदेशी नागरिक पर मुंबई के दहिसर, डीएन नगर, डोंबिवली, विनोबा भावे नगर, एमआरए, बांद्रा, नवघर तथा मुलुंड पुलिस थानों में कई अपराध दर्ज हैं। ओशिवरा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय बेंडेले के मुताबिक अभी जांच जारी है।