Latest News

भायंदर, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को बदनाम करने की मुहिम पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कुछ महीनों से चला रखी थी। अगर सोमैया ने इन झूठे आरोपों पर माफी नही मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा, ऐसी चेतावनी सरनाईक ने दी थी। अब प्रताप सरनाईक ने सोमैया के खिलाफ ठाणे के दीवानी कोर्ट में १०० करोड़ रुपए की मानहानि का दावा दाखिल कर दिया है।
गौरतलब है कि मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर युवक प्रतिष्ठान की संचालिका मेधा सोमैया ने अपने पति भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की राजनीतिक शक्ति का उपयोग कर सीआरजेड क्षेत्र में करीब १६ स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया था। इस मामले में मनपा अधिकारियों को गुमराह कर फर्जी कागजात पेश कर बिल भी वसूल लिए थे। इस प्रकरण में सोमैया पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग सरनाईक ने मुख्यमंत्री, नगरविकस मंत्री व गृहमंत्री से की थी। नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा मीरा-भायंदर मनपा से इस संदर्भ में मांगी गई रिपोर्ट में शौचालय निर्माण के दौरान पर्यावरण ह्रास की पुष्टि हो गई थी, जिसकी जांच राज्य के गृहमंत्री ने आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई थी। सोमैया के इस शौचालय घोटाले की पोल खुलने पर सोमैया ने सरनाईक के खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की शुरुआत कर दी थी। सोमैया ने पत्रकार परिषद बुलाकर झूठी जानकारी देकर सरनाईक को बदनाम करने वाली खबरें भी प्रसार माध्यम से फैलाई थीं। सरनाईक के अनुसार सोमैया ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत आम जनता के बीच उनकी छबि मलिन करने की कोशिश की थी। इस पूरे मामले में सरनाईक ने सोमैया को मानहानि की नोटिस भेजी थी, जिसका सोमैया ने कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए सरनाईक ने कोर्ट में करीब ३ लाख रुपए की स्टैंप ड्यूटी भर कर सोमैया के खिलाफ १०० करोड़ रुपए की मानहानि का दावा ठोक दिया है।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement