अमीर लड़कों को ठगनेवाला गिरोह गिरफ्तार
मुंबई, सोशल मीडिया के माध्यम से अमीर घर के लड़कों से दोस्ती कर मुंबई, सूरत, वडोदरा, अमदाबाद, बंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली के युवकों को ठगने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीन लोगों में एक महिला और दो पुरुषों का समावेश है। गिरफ्तार तीनों आरोपी पहले अमीर लड़कों से दोस्ती करते थे फिर उन्हें एनआरआई लड़कियों से दोस्ती, चैटिंग और रू-ब-रू मुलाकात करवाने के बहाने उनसे पैसे ऐंठते थे।
मिली जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरोपियों ने सूरत के एक युवक को एनआरआई लड़कियों से दोस्ती करवाने का लालच देकर उससे गूगल-पे के जरिए ६९,४१० रुपए ऐंठ लिए। सूरत क्राइम ब्रांच ने उक्त मामले की जांच के लिए जब आरोपियों को पालघर जिले से गिरफ्तार किया तो अन्य युवकों के साथ भी हुई धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। आरोपियों के बैंक स्टेटमेंट की जांच में १ करोड़ ६७ लाख रुपए के लेनदेन की बात सामने आई है। आरोपियों ने सूरत, वडोदरा, अमदाबाद, मुंबई, बंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली के युवकों के साथ इसी तरह धोखाधड़ी की थी।
साइबर सेल के अधिकारी ने बताया कि ११ से १८ नवंबर, २०२० के बीच इन ठगों ने सूरत के बाबूभाई नामक एक युवक को एनआरआई लड़कियों से बात करवाने के बाद मुलाकात करवाने के लिए ३०,००० रुपए लिए थे। इसके बाद गेट पास गेस्ट हाउस बुकिंग और कारों के खर्च के नाम पर ६९,४१० रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। पैसे वसूलने के बाद आरोपियों ने अपने नंबर बंद कर लिए थे। युवक ने २ मार्च २०२१ को साइबर क्राइम में मामला दर्ज करवाया। इसी के बाद से इनकी तलाश की जा रही थी। खाते में जमा रकम के आधार पर क्राइम ब्रांच अब उन सारे युवकों को तलाश रही है, जिनको इन लोगों ने ठगा है।