जिया खुदकुशी मामला, मामले की सुनवाई अब सीबीआई कोर्ट करेगी
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी को ८ साल बीत चुके हैं, मगर रह-रहकर यह मामला अब भी सुर्खियों में आता रहता है। ताजा खबर के अनुसार इस मामले की सुनवाई अब सीबीआई कोर्ट करेगी। जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में जिया के प्रेमी सूरज पंचोली के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई करनेवाली सेशन कोर्ट ने कहा है कि मुकदमे को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर किया जाना चाहिए।
बता दें कि सेशन कोर्ट सीबीआई द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी, जिसके बाद उसने आदेश पारित किया क्योंकि सेंट्रल एजेंसी के पास अपने मामलों की सुनवाई के लिए अलग कोर्ट हैं। सेशन कोर्ट जज ने अपने आदेश में कहा है कि सीबीआई के विशेष रूप से जांच किए गए मामलों के परीक्षण के लिए विशेष कोर्ट होते हैं और उन मामलों से निपटने के लिए एक स्पेशल जज की नियुक्ति की जाती है। मेरे पास सीबीआई द्वारा दायर मामलों से निपटने की शक्ति नहीं है। इसलिए मेरे विचार में इस मामले को सीबीआई कोर्ट में ट्रांसफर कर देना चाहिए। इस मामले की सुनवाई मार्च २०१९ में शुरू हुई थी। दिसंबर २०१९ में सीबीआई ने सेशन कोर्ट को एक आवेदन दिया था कि वह आगे की जांच करने की योजना बना रही है और फॉरेंसिक जांच के लिए कुछ लेख फिर से भेजने की मांग की।