Latest News

मुंबई, जोगेश्वरी में एनसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग्स पेडलर्स को दबोचा है। खास बात यह है कि इनमें से एक पेडलर दिव्यांग है। वह अपनी शारीरिक कमी की आड़ में ड्रग्स का धंधा कर रहा था ताकि किसी को शक न हो और उसे लोगों की सहानुभूति भी मिलती रहे। एनसीबी ने जब जाल बिछाकर इस गिरोह को दबोचा तो इनमें शामिल इस दिव्यांग पेडलर ने ‘हाई जंप’ मार दी और ऊपर की मंजिल से कूद गया। पर इसके बावजूद भाग नहीं पाया और एनसीबी के चंगुल में फंस गया। इन तस्करों के पास से मादक पदार्थ चरस, एमडी के साथ काफी रुपए भी बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि मुंबई में ड्रग सप्लायर्स और पेडलर्स के खिलाफ एनसीबी ने मुहिम छेड़ दी है। इसी मुहिम के तहत जोगेश्वरी में यह गिरोह पकड़ा गया। पकड़े गए इन तीनों तस्करों के पास से २४-२५ जुलाई की मध्यरात्रि को १.२ किलोग्राम चरस, एमडी व १७.५ लाख रुपए नगद जप्त किए गए। पकड़े गए इन आरोपियों से पूछताछ जारी है।
बता दें कि एनसीबी को अपने मुखबिरों से इस बात की जानकारी मिली थी कि वहां कुछ ड्रग्स तस्कर आनेवाले हैं। इसके बाद एनसीबी की एक टीम ने जोगेश्वरी में निगरानी की और तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से चरस व एमडी जप्त कर लिया। एनसीबी की कार्रवाई के दौरान एक तस्कर ने पहली मंजिल से कूदने की कोशिश की, लेकिन कूदने के पहले उसे एनसीबी अधिकारियों ने रोक लिया। गिरफ्तार पैडलर एक कुख्यात संगठित ड्रग माफिया है। वह दिव्यांग है। मगर इस आड़ में अपना कुख्यात नशीली दवाओं का व्यापार चला रहा था। इससे पहले एक मामले में भी उसकी तलाश थी, जिसमें १५ किलोग्राम हशीश जब्त किया गया था। यह दिव्यांग तस्कर एक कार्टेल चला रहा था, जिसमें विभिन्न ड्रग पेडलर्स और अपराधी शामिल थे।
 एनसीबी मुंबई को जोगेश्वरी के निवासियों से इस दिव्यांग ड्रग्स तस्कर की नशीली दवाओं की तस्करी में बच्चों से जुड़ी उसकी गतिविधियों के बारे में बहुत सारी शिकायतें मिली थीं। अंदेशा है कि वह इस काम में बच्चों का भी इस्तेमाल करता था। गिरफ्तार तस्करों में एक कुख्यात अपराधी है। एनसीबी, मुंबई के आंचलिक निदेशक समीर वानखेडे के मुताबिक उसे पहले २०१० में एनडीपीएस के ०२ मामलों में १० किलोग्राम चरस के मामले में बुक किया गया था। वह एनसीबी केस नंबर २४/२०२१ में वांछित है। उस मामले में एनसीबी मुंबई ने कुल २.०२९ किलोग्राम मेफेड्रोन और नकद रुपए जप्त किए थे। इस संबंध में एनसीबी मुंबई ने अपराध संख्या ७१/२०२१ दर्ज कर मामले की जांच कर कर रही है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement