Latest News

भायंदर, मीरा-भायंदर मनपा के विभिन्न वार्डों में आयुक्त दिलीप ढोले के निर्देश पर शनिवार देर शाम तक बड़ी संख्या में अनधिकृत निर्माण, गैरेज, इंडस्ट्रियल शेड व गालों पर तोड़क कार्रवाई की गई। आयुक्त का निर्देश है कि अब सिर्फ तोड़क कार्रवाई ही नहीं, अपितु, अवैध निर्माण करनेवाले लोगों पर एमआरटीपी के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाए, जिससे ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सके।
बता दें कि कोरोना काल के दौरान क्षेत्र में भारी संख्या में अवैध निर्माण किया गया है। इनमें इंडस्ट्रियल गालों की भरमार है, जिसे एक से दो मंजिला बना दिया गया है। मनपा ने सैकड़ों अवैध निर्माणों पर कार्रवाई भी की, लेकिन फिर से उन्हें चोरी-चोरी बना दिया जाता है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए मनपा ने कड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत अब तत्काल एमआरटीपी के तहत एफआईआर दाखिल किया जाएगा। मनपा उपायुक्त (अतिक्रमण) अजीत मुठे द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार वार्ड अधिकारी स्वप्निल सावंत ने वार्ड नं. ६ में शनिवार को दाचकुल पाड़ा, मांडवी पाड़ा में दस से अधिक अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। ओमशांति चौक स्थित एक इमारत का गेट तोड़ा गया। वार्ड २ के अधिकारी प्रियंका भोसले ने गणेश देवल नगर में ऊपरी मंजिल पर बनाए गए पांच बड़े कमरों को तोड़ा। इस तोड़क कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग के मुख्य कनिष्ठ अभियंता शुभम पाटील, दुर्गादास अहिरे, सुदर्शन काले, विकास शेलके, संजय सोनी, योगेश भोईर सहित अतिक्रमण विभाग के पुलिस निरीक्षक माणिक पाटील और उनके कर्मचारी मौजूद थे। संबंधित बिल्डरों के खिलाफ एमआरटीपी के तहत मामला दर्ज कराने का निर्देश उपायुक्त अजीत मुठे ने वार्ड अधिकारियों को दिया है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement