राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने की मुलाकात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से
मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व सांसद शरद पवार ने कल ‘वर्षा’ बंगले पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर दोनों नेताओं में तकरीबन दो घंटे तक चर्चा हुई। संसद और राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के परिप्रेक्ष्य में यह भेंट महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
शरद पवार समय-समय पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करके राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सलाह-मशविरा करते रहते हैं। मंगलवार शाम को उन्होंने ‘वर्षा’ बंगले पर मुख्यमंत्री ठाकरे से मुलाकात की। अगले सप्ताह ५ और ६ जुलाई को राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र है। माना जा रहा है कि मानसून सत्र में उपस्थित होनेवाले मुद्दे, मराठा आरक्षण, ओबीसी समाज को निकाय संस्थाओं में आरक्षण, केंद्रीय कृषि कानून, कोरोना की तीसरी लहर आदि मसलों पर इस मुलाकात के दौरान चर्चा हुई। दोनों नेताओं में क्या बातचीत हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई। कांग्रेस चाहती है कि विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव हो। इस मुलाकात के दौरान गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील, गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले भी उपस्थित थे।