मुंबई मॉडल’ का केंद्र भी कायल
मुंबई, कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने और ऑक्सीजन का उत्तम प्रबंधन करनेवाले मनपा के ‘मुंबई मॉडल’ की प्रशंसा सर्वोच्च न्यायालय से लेकर विदेशी अखबारों तक ने की थी। अब इस ‘मुंबई मॉडल’ की कायल केंद्र सरकार भी हो गई है। कल पीएम मोदी ने ११ राज्यों के ६० जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्प्रâेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने मुंबई मनपा के ‘मुंबई मॉडल’ की सराहना की। उन्होंने उत्तम ऑक्सीजन व्यवस्था और कोरोना नियंत्रण के लिए मनपा द्वारा किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि
ऑक्सीजन का भंडारण करते समय, अधिकारियों के नाम व संपर्क नंबरों की जानकारी मनपा ने साझा की थी और मुंबई में ऑक्सीजन की उपलब्धता और वितरण को बेहतर ढंग से प्रबंधित भी किया था। इसके साथ ही राज्य के हिवरे बाजार गांव के कोरोनामुक्ति पैटर्न की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की। इस दौरान हिवरे बाजार सहित पूरे राज्य में कोरोना को वैâसे नियंत्रित किया जा रहा है, इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भोसले ने इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा की गई उपाययोजनाओं को दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा उचित समय पर लिए गए निर्णय से ही कोरोना से जंग में राज्य को सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है, ऐसा डॉ. भोसले ने कल बैठक में स्पष्ट किया।
कोरोना वैâसे हुआ कम?
हिवरेबाजार ने गांव में स्वास्थ्य और स्वयंसेवकों की ४ टीमें गठित कर गांव के हर घर का सर्वे किया गया। टीम ने कोरोना के लक्षणवाले हर मरीज के घर और परिवार की जिम्मेदारी लेते हुए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के लिए प्रेरित किया। जो लोग शुरू में आइसोलेशन और उपचार के विरोध में थे, वे आइसोलेशन में इलाज कराने को तैयार हो गए। इससे कोरोना मुक्त हिवरेबाजार का सफर आसान हो गया और गांव कम समय में कोरोनामुक्त हो गया, ऐसी जानकारी नगर के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भोसले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी। उन्होंने कहा कि हिवरेबाजार की कोरोनामुक्ति का यह पैटर्न पद्मश्री पोपटराव पवार के मार्गदर्शन में जिले की १,३१६ ग्राम पंचायतों में लागू किया जा रहा है।