Latest News

कल्याण : कोविड जैसी महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश करने में जुटी हुई है। नागरिकों को अधिक परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार ने पूर्ण लॉक डाउन न करते हुए राज्य में संचारबंदी लागू किया है। यहां तक कि फ्रंट लाइन कर्मचारियों को छोड़कर बाकी अन्य लोगों के लिए लोकल ट्रेन की सेवाए भी बंद है, जनता के हित के लिए राज्य सरकार ने यह ठोस कदम उठाया है,लेकिन कल्याण में अभी भी कुछ दुकानदार ऐसे है जो अपनी जेब भरने की खातिर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। और धड़ल्ले से दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं। खास तौर से वाइन शॉप वाले। बतादें कि कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में वाइन शॉप की अधिकतर दुकानदार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है। ऐसे तो देखने में तो उनकी दुकाने बंद रहती है,लेकिन बंद दुकान के बाहर तमाम लोग खड़े रहते है और आने वाले ग्राहकों को मूल्य से अधिक कीमत लेकर उन्हें शराब बेच रहे है। अधिक ग्राहक होने पर काउंटर सेवा भी चालू है, यह सिलसिला दिन भर जारी रहता है। इस तरह से देखा जाय तो पहले से अधिक कमाई इनकी हो रही है। स्थानीय प्रशासन इस बात से शायद अनभिज्ञ है। संवाददाता ने कल्याण पूर्व और पश्चिम के, के के वाइन शॉप, गुलशन वाइन शॉप, वितुल वाइंस के साथ साथ और वाइन शॉप का जायजा लिया तो हर जगह का यही हाल था। वाइन शॉप के बाहर खड़े लोगों की भीड़ को देखकर मानो प्रतीत हो रहा था कि कोई घटना घटित हुआ हो। कल्याण पूर्व चेतना स्कूल के पास जिया वाइन शॉप ने तो पूरी तरह से गाइड लाइन को ताक पर रख कर शराबियों लोगों की सेवा में जुटा हुआ है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement