पशुओं के साथ अमानवीय बर्ताव, पशु-प्रेमियों ने पहुंचाया हवालात
मुंबई, इंसानों में वहशीपन बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में देश भर में पशुओं के साथ किए जा रहे अमानवीय बर्ताव इसका प्रमाण हैं। कहीं पशुओं को बेरहमी से जलाया, काटा या मारा जा रहा है, तो कहीं उन्हें हवस का शिकार बनाया जा रहा है। पिछले दिनों बांद्रा में बिल्लियों की हत्या व मालाड में एक बिल्ली की पूंछ काटने का मामला सामने आया था तो वहीं अंबरनाथ में कुत्ते के बच्चों को जहर देने व गर्भवती कुतिया को लात मारने तथा विलेपार्ले में कुतियों से रेप की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब इसी तरह का मामला वसई के कामण इलाके से सामने आया है। मुंबई के पशुप्रेमी एसीपी सुधीर कुडालकर के प्रयासों से इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि वसई के कामण तालुका में रहनेवाले सलीम चारानिया नामक कंप्यूटर टीचर, एंपवर हंड्स फाऊंडेशन नामक एनजीओ भी चलाते हैं। उनका एनजीओ आवारा पशुओं की मानवीय मदद का कार्य करता है। उनके एनजीओ में काम करनेवाली महिला कार्यकर्ता ने १४ मई को उनके मोबाइल पर एक वीडियो भेजा, जिसमें एक करीब ६५ वर्ष का बुजुर्ग व्यक्ति छत रहित र्इंटों के घेरे में एक कुतिया से रेप कर रहा था। यह देखने के बाद सलीम चारानिया व उनके सहयोगी सिद्धेश राणे, शीतल यादव व रोहन रसाल ने घटनास्थल पर जाकर कुकर्मी बुजुर्ग के बारे में जानकारी जुटाई तथा बाद में उसकी शिकायत तुलिंज पुलिस थाने में दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है।