Latest News

गाजियाबाद : ऑटो में यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक ऑटो, एक कार, मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने नौ मार्च को महिला डेंटिस्ट के साथ लूटपाट और रेप की कोशिश थी। इसके अलावा 18 मार्च को साहिबाबाद में एक युवती के साथ लूटपाट और छेड़खानी की थी।

सीओ बॉर्डर डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि एनएच-24 और साहिबाबाद थाना क्षेत्र से लोगों को ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने की घटनाएं बढ़ रही थीं। घटनाओं को रोकने के लिए एसआई अनिल कुमार और एसआई पारस मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 

टीम ने सूचना मिलने पर बुधवार सुबह मोहन नगर चौराहे से तीन लोगों को दबोच लिया। बदमाशों की पहचान लोनी के रहने वाले सन्नी कुमार, सुमित शर्मा और प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ऑटो गैंग के सदस्यों ने नौ मार्च की रात एनएच-9 पर महिला डेंटिस्ट को ऑटो में बैठकर लूटपाट के बाद उन्हें सड़क किनारे उतार दिया था। 

इससे पहले सात मार्च को वैशाली निवासी देवनाथ को भी कौशांबी ले जाते समय ऑटो में बैठाकर उनसे एटीएम कार्ड व पर्स लूट लिया। 18 मार्च को साहिबाबाद में एक युवती के साथ लूटपाट करने के दौरान छेड़खानी की थी। 

रखते थे चाकू और रस्सी

तीनों शातिर ऑटो में सवारियों को बिठाकर शिकार बनाते थे। योजना असफल न हो इसके लिए वह ऑटों में चाकू और रस्सी रखते थे, जिससे कि वह युवतियों को चाकू दिखाकर डराने के बाद रस्सी से बांध सके। फिलहाल पुलिस टीम गैंग के अन्य बदमाशों की भी तलाश कर रही है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement