वर्षा बंगले पर उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री, अजित पवार और DGP की अहम बैठक, गुरुवार से लागू होने वाले नए नियमों की हुई समीक्षा
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार, गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील समेत राज्य के पुलिस महासंचालक संजय पाण्डेय के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गुरुवार की रात से शुरू होने वाले नए नियमों और अन्य प्रतिबंधों को लेकर समीक्षा की गई।
ऑक्सीजन गैस टैंकर्स को सुरक्षा देगी सरकार
महाराष्ट्र सरकार के डीजीपी संजय पाण्डेय ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट से निकलने वाले और अन्य राज्यों से आने वाले ऑक्सीजन गैस टैंकर (Oxygen Tankers ) को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाएगी। ऑक्सीजन गैस टैंकर्स के साथ लूटपाट की घटना ना हो इसलिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। देश के कुछ हिस्सों में ऑक्सीजन लूटने की कुछ घटनाएं सामने आई थीं। जिसके बाद एहतियात यह फैसला लिया गया है।
सीएम ने ली जानकारी
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना की वजह से बने हालात की ताज़ा जानकारी ली और दूसरे राज्यों में जाने वालों मजदूरों और अन्य यात्रियों को रोकने के लिए पुलिस विभाग किस तरह के कदम उठा रहा है। इस बारे में भी चर्चा की। इसके अलावा आज रात से लागू होने वाले नए नियमों में किसी भी प्रकार की ढिलाई और नरमी न बरती जाए। इस बात का भी ध्यान देने के लिए गृह विभाग को मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है।