Latest News

मुंबई : कोरोना वायरस की दूसरी लहर प्रचंड रूप धारण कर चुकी है. वायरस को रोकने के लिए सरकारों ने कहीं कर्फ्यू लगा दिया है तो कहीं कुछ दिनों का लॉकडाउन. अब लोग घर से निकलना चाह रहे. लेकिन नहीं निकल पा रहे. किसी का जरूरी काम अटक गया है तो किसी को गर्लफ्रेंड की याद सता रही है. ऐसे ही शक्स ने अपना दुख-दर्द सोशल मीडिया पर लिख डाला. ट्विटर पर. वो भी मुंबई पुलिस को टैग करते हुए. लिखा कि अपनी प्रेमिका को बहुत मिस कर रहा हूं और मिलना चाहता हूं. इस पर मुंबई पुलिस ने भी बहुत मज़ेदार रिप्लाई कर दिया, जो अब ट्विटर पर वायरल हो गया है. इस रिप्लाई को पढ़ने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नही पाएंगे. लोग मुंबई पुलिस के इस ट्वीट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

ये तो आप जानते ही हैं कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले से लगाई गई पाबंदियों को और कड़ा कर दिया है. इस कड़ी में केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग या बेहद जरूरी काम से ही कहीं जाने की परमिशन होगी. इन वाहनों के लिए अलग-अलग कलर्स के स्टिकर जारी किए गए हैं. इसे गाड़ी पर लगाना जरूरी है. बिना स्टिकर और बेवजह कहीं जाते हुए पाए जाने पर 10 हज़ार का जुर्माना भरना पड़ेगा. इसी पर अश्विन विनोद नाम के ट्विटर यूजर ने सीधे मुंबई पुलिस से पूछ लिया कि गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिए कौन सा स्टिकर लगाना होगा.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement