Latest News

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों के लिए ऑक्सीजन पर्याप्त मात्र में नहीं है. ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं. सरकारों के प्रयासों के बीच कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. इन्हीं लोगों में मुंबई के शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) का नाम भी शामिल है. शेख की तरफ से मिल रही मदद ने उन्हें इलाके में 'ऑक्सीजन मैन' बना दिया है. वे लगातार अपने स्तर पर लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि शेख के पास लोगों के लगातार ऑक्सीजन की मांग के साथ फोन आ रहे हैं. ऐसे में सभी तक मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सीमित संसाधन होने के चलते वे कुछ ही लोगों तक मदद पहुंचा पाते हैं.इतना ही नहीं उन्होंने मरीजों तक ऑक्सीजन सप्लाई जारी रखने के लिए अपनी एसयूवी तक बेच दी है. वे बताते हैं कि 22 लाख रुपये में गाड़ी बेचने के बाद 160 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर मरीजों तक पहुंचाया.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement