Latest News

मुंबई : एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरेन हत्या के मामले की जांच में नित नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच अब एनआईए कर रही है और कल एनआईए ने इस मामले से जुड़ी एक और कार बरामद की। सचिन वाझे और उसके साथी इस कार का इस्तेमाल उस कार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कर रहे थे, जिसमें वे मनसुख को मुर्दा समझकर ठाणे के गायमुख से मुंब्रा ले गए थे। उक्त कार में मनसुख की ‘जिंदा’ लाश ने २० किलोमीटर का सफर किया था। इस २० किमी की दूरी में ३ जगह का मुआयना किया गया लेकिन उजाला, भीड़ और झाड़ियों की वजह से वे लाश को वहां फेंक नहीं पाए। फिर जहां लाश फेंकी गई, उस समय लो टाइड होने से लाश गहरे समुद्र में नहीं बह पाई।

बता दें कि नई मुंबई के कामोठे क्षेत्र की एक इमारत में एक आउटलैंडर कार लावारिस अवस्था में बीते कई दिनों से खड़ी थी। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो कार सचिन वाझे के नाम पर पंजीकृत पाई गई, वहीं ये भी पता चला कि मनसुख की लाश मुंब्रा में फेंकने के दौरान वाझे का सहयोगी प्रकाश ओवाल इस आउटलैंडर कार को चला रहा था। गौरतलब हो कि एंटीलिया के पास स्कॉर्पियो कार में जिलेटिन की छड़ मिलने के बाद से अब तक महाराष्ट्र एटीएस व एनआईए की टीमों को अब तक दो मर्सिडीज, १ प्राडो, १ इनोवा, एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पिओ के बाद एक मित्सुबिशी आउटलैंडर कार बरामद कर चुकी है जबकि एनआईए अभी एक और आउटलैंडर, एक ऑडी और एक स्कोडा कार की तलाश कर रही है, जिनका इस पूरे प्रकरण से संबंध बताया जा रहा है। फिलहाल एनआईए की टीम ने उस वॉल्वो कार को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसे महाराष्ट्र एटीएस ने दमन से जप्त किया था।

मनसुख हत्या मामले की जांच कर रही एएनआई के हाथ एक और वीडियो मिला है, जिसमें वाझे, मनसुख की हत्या से पहले दक्षिण मुंबई स्थित सीआईयू ऑफिस से एक लक्जरी कार में निकलकर ठाणे रवाना हुआ था। एनआईए के सूत्रों का कहना है कि वहां पहुंचकर वाझे ने इंस्पेक्टर तावडे के नाम से मनसुख को फोन किया था और उसे गायमुख इलाके में आने को कहा था। तब वाझे ने मनसुख से इस फोन के बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने को कहा था लेकिन मनसुख ने अपनी बीवी को सब बता दिया था।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement