बिना अनुमति किताब पर फिल्म बनाने का मामला : कंगना पर एक और एफआईआर!
मुंबई : लीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेतुके बयान के लिए जानी जाती है और यही वजह है कि उन पर कई जगह मामले भी दर्ज किए गए हैं। सेशन कोर्ट के आदेश पर कंगना रनौत के खिलाफ ताजा मामला खार पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। यह मामला ‘दिद्दा द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ नामक किताब से संबंधित है। आरोप है कि कंगना ने लेखक की अनुमति लिए बिना इस किताब पर फिल्म बनाने की घोषणा की है।
खार पुलिस के मुताबिक दिद्दा द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ के लेखक आशीष कौल ने सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया क्योंकि कंगना ने बिना उनकी इजाजत लिए किताब पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी। इस मामले में कंगना रनौत, कमलकुमार जैन, कंगना की बहन रंगोली चंदेल और अक्षत राणावत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आशीष का आरोप है कि उन्होंने अपनी किताब की कहानी कंगना रनौत को ईमेल के जरिए भेजी थी। कंगना ने कहानी का कुछ भाग उठाकर ट्वीट कर दिया और मुझसे अनुमति लिए बिना ही उस पर फिल्म बनाने की घोषणा भी कर दी। आशीष ने इस मामले में न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश के बाद खार पुलिस में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ ४०६, ४१५, ४१८, ३४ , १२०(ब) व कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। खार पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन कब्दुले ने मामले की जांच शुरू कर दी है।