Latest News

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच अब टक्कर और बड़ी हो गई है। शिवसेना ने ऐलान किया है कि वह बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी। इतना ही नहीं पार्टी की ओर से ममता बनर्जी का समर्थन करने की घोषणा भी की गई है। इस ऐलान ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को एक ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट ने हर किसी को हैरान कर दिया। संजय राउत ने ट्वीट में लिखा कि हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि शिवसेना पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी या नहीं। इसलिए इसका अपडेट है कि शिवसेना बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी।

संजय राउत ने लिखा, 'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद अपडेट है.... आज के परिदृश्य को देखते हुए साफ है कि पश्चिम बंगाल में दीदा बनाम सभी की लड़ाई है। सभी 'एम' मनी, मसल और मीडिया को 'एम' ममता दीदी के खिलाफ प्रयोग किया जा रहा है। इसलिए शिवसेना ने फैसला लिया है कि पश्चिम बंगाल का चुनाव नहीं लड़ेंगे।'

बंगाल चुनाव न लड़ने के फैसले के साथ ही संजय राउत ने आगे ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'शिवसेना ममता बनर्जी के साथ है। हम आशा करते हैं कि ममता दीदी को बड़ी सफलता मिले। हमें यकीन है कि वह वास्तव में बंगाल की शेरनी हैं।'


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement