सभी रेलवे स्टेशनों पर जल्द उपलब्ध होगी ई-बाइक
मुंबई : मेट्रो और लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही ई-बाइक से सफर करने का मौका मिलेगा। युलू इलेक्ट्रिक कंपनी ने मुंबई और उपनगर के सभी रेलवे स्टेशनों पर किराये पर ई-बाइक सेवा मुहैया कराने की योजना बनाई है। इसके तहत सेंट्रल लाइन पर सीएसएमटी से कल्याण तक और वेस्टर्न लाइन पर चर्चगेट से विरार तक युलू इलेक्ट्रिक बाइक रेंटल सर्विस उपलब्ध हो सकेगी। फिलहाल यह सेवा बांद्रा-कुर्ला से बीकेसी के बीच ही चल रही है।
युलू ई-बाइक के सीईओ अमित गुप्ता के मुताबिक, आगामी दो से तीन वर्ष में मुंबई के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ई-बाइक उपलब्ध होगी। इसके लिए रेलवे और अन्य संबंधित विभाग से चर्चा चल रही है। मौजूदा समय में बीकेसी-बांद्रा-कुर्ला के बीच यह सेवा चल रही है। पिछले पांच महीने में 25 हजार 909 ई-बाइक यूजर्स इस सेवा का उपयोग कर चुके हैं। अब तक करीब 79 हजार बार ई-बाइक का इस्तेमाल किया जा चुका है।
बता दें कि 1 सितंबर 2020 को बांद्रा-बीकेसी-कुर्ला के बीच युलू बाइक रेंटल सेवा शुरू हुई। सितंबर से जनवरी के बीच बांद्रा- बीकेसी-कुर्ला परिसर में यह बाइक 4 लाख 72 हजार 534 किमी तक दौड़ चुकी है। कोरोना का प्रभाव कम होने व कार्यालय शुरू होने से अब यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सितंबर में 6,547 ट्रिप के जरिये 49,303 किमी का सफर पूरा हुआ था, वहीं जनवरी में 30,871 ट्रिप के माध्यम से 1,75,835 किमी का सफर तय किया गया। हर दिन करीब 350 से 400 लोग इस सेवा का उपयोग कर रहे हैं। कंपनी के सीईओ ने बताया कि ई-बाइक के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए इस रेंटल सेवा का विस्तार किया जाएगा। रेलवे स्टेशनों के साथ ही शहर के अन्य व्यस्तम इलाकों में भी यह सेवा शुरू की जाएगी।