मुंबई : पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाई महंगाई की आंच , रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम भी बढ़ने लगे
मुंबई : पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से परिवहन व्यवसाय पर असर साफ दिखने लगा है। सड़क मार्ग से जरूरी सामान की सप्लाई महंगी होने से रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम भी बढ़ने लगे हैं। होलसेल और लोकल बाजारों में सब्जियों के दाम का अंतर 30-40 रुपए प्रति किलो देखा जा रहा है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के अनुसार कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसाय सुस्त पड़ गया है।
पेट्रोल की कीमत लगभग 100 रुपये प्रति लीटर और डीजल लगभग 90 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि क्रूड ऑयल की कीमतें कम हुई हैं। दिल्ली की राज्य सरकार ने डीजल एवं पेट्रोल पर अपना वेट 17% कर दिया, जिससे आम जनता को इनकी कीमतों में 9 से 10 रुपये की राहत दी थी। एआईएमटीसी के बल मिल्कित सिंह के अनुसार, जनहित की बात, किसान हित की बात के साथ-साथ आम जनता और सड़क परिवहन व्यवसायियों के हित के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को तुरंत टैक्स कम करने चाहिए। हर चीज के दाम बढ़े हुए हैं, चाहे फिर सब्जी की बात करें या फिर किराना सामान की बात या फिर दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाले सामानों की बात करें। जिस तरह की महंगाई बढ़ी है, उससे अब घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
सिंह ने बताया कि लगभग 65% किसान, ट्रक व्यवसायी भी हैं, जो खेती की फसल के बाद ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। ट्रक में 70% परिचालन लागत डीजल की है, जो कि माल भाड़े में प्रतिबिंबित नहीं होती, क्योंकि भाड़े मांग और आपूर्ति बल पर निर्भर करते हैं। इस कारण सड़क परिवहन व्यवसाय भी पूरी तरह से चरमरा गया है।
पिछले एक साल में ही खाद्य सामग्री की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सिलिंडर के दाम में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल की तुलना में घरेलू व कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 124 से 391.05 रुपये तक बढ़ चुकी है। इसी तरह, पेट्रोल की कीमतों में भी 18.2 रुपये तक का उछाल है। पिछले छह साल में डीजल पर उत्पाद शुल्क में 28.27 रुपये और पेट्रोल पर 23.58 रुपये बढ़ाए गए हैं।
04 फरवरी को 14.2 किग्रा घरेलू सिलिंडर ₹719.00 रुपये का था, जबकि 19 किग्रा कॉमर्शियल सिलिंडर ₹1482.50 रुपये, 47.5 किग्रा सिलिंडर 3702.00 रुपये, 5 किग्रा घरेलू सिलिंडर ₹266.50 रुपये, 5 किग्रा अन्य उपयोग वाले सिलिंडर ₹418.00 रुपये, 5 किग्रा एफटीएल ( शॉप- सिलिंडर सहित) ₹1376.50 रुपये और 5 किग्रा एफटीएल शॉप- रिफिल कॉस्ट ₹432.50 रुपये रही थी। 16 दिसंबर 2020 को मुंबई में 14.2 किग्रा घरेलू सिलिंडर का दाम ₹694.95 रुपये था, जबकि 19 किग्रा कॉमर्शियल सिलिंडर ₹1483.45 रुपये रहा था। जून 2019 में 14.2 किग्रा घरेलू सिलिंडर का दाम ₹594.95 रुपये और 19 किग्रा कॉमर्शियल सिलिंडर ₹1091.45 रुपये रहा था। पिछले साल की तुलना में घरेलू सिलिंडर की कीमत 124 से 391.05 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।