Latest News

मुंबई : भारत के चर्चित बिजनसमैन और कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को बीते हफ्ते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक जमाने में भारत में सुपरकार्स के डिजाइनर कहे जाने वाले छाबड़िया भले ही खुद को बेकसूर बता रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ दर्ज तमाम मामलों ने अब उन्हें अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया है। बड़ी बात ये कि छाबड़िया पर जिन मामलों में शिकायत दर्ज कराई गई है, उसमें याचिका देने वाले लोगों में कॉमेडियन कपिल शर्मा जैसे कई बड़े सुपर स्टार्स का नाम है। छाबड़िया पर करीब 100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है और अब पुलिस अपनी एजेंसियों के साथ इन मामलों की पड़ताल कर रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की कहानी बेहद दिलचस्प है। वह खुद की बनाई गाड़ी को खुद ही दो से तीन बार खरीदते थे। अपनी ही गाड़ी को खरीदने के लिए वह लोन भी लेते थे और बाद में उस गाड़ी को किसी तीसरे को बेच भी देते थे। अब जांच हो रही है कि उन्होंने जो लोन लिया है, वह क्या चुकता भी किया है या उन्हें लोन देनेवाले भी तो कहीं उनके इस रैकेट में उनके साथ शामिल नहीं थे? जांच इस बात की भी हो रही है कि छाबड़िया ने कस्टम ड्यूटी और जीएसटी की रकम बचाने के लिए तो कहीं यह घोटाला नहीं किया।

क्राइम ब्रांच की जांच में दिलीप छाबड़िया की ओर से करीब 90 गाड़ियों से जुड़े फ्रॉड का पता चला है। अंदेशा है यह संख्या और भी ज्यादा होगी। मुंबई क्राइम ब्रांच चीफ मिलिंद भारंबे ने मंगलवार को बताया कि पिछले सप्ताह क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) को टिप मिली थी कि दो सीटों वाली स्पोर्ट्स कार- डीसी अवंती दक्षिण मुंबई पहुंचने वाली है। दो दिन के ट्रैप के बाद 18 दिसंबर को इस गाड़ी को CIU ने ताज होटल के बाहर से अपने कब्जे में लिया। गाड़ी मालिक से पूछताछ हुई, तो दिलीप छाबड़िया की ठगी की पूरी कहानी का पर्दाफाश हुआ।

गाड़ी मालिक तमिलनाडु का है। उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी तमिलनाडु में हुआ था, लेकिन जांच में यह बात सामने आई कि इस गाड़ी का जो इंजन और चेसिस नंबर है, उसी इंजन और चेसिस नंबर वाली गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हरियाणा में भी हुआ है। चूंकि हर कार में अलग इंजन और चेसिस नंबर होता है, इसलिए दो अलग-अलग कारों में एक ही इंजन और एक ही चेसिस नंबर के इस खुलासे से मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारियों का दिमाग ठनका। इसी के बाद डीसीपी अकबर पठान और सीनियर इंस्पेक्टर सचिन वझे ने फैसला किया कि यह गाड़ी जिस कार मोडिफिकेशन स्टूडियो 'डीसी डिजाइन' में बनी, उसके संस्थापक दिलीप छाबड़िया से पूछताछ की जाए। उसी में कई दिन तक चले इनवेस्टिगेशन के बाद छाबड़िया को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement