मुंबई : धनंजय मुंडे के खिलाफ रेप की शिकायत पीड़िता ने लिया वापस, ओशिवारा पुलिस स्टेशन में 10 जनवरी को दर्ज हुई थी कंप्लेंट
मुंबई : महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ दर्ज करवाई गई बलात्कार की शिकायत को पीड़िता ने वापस ले लिया है। यह शिकायत 10 जनवरी को मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी। इस मामले में जांच अधिकारी ने पीड़िता को एक हलफनामा देने के लिए भी कहा है ताकि बाद में बयान से मुकरा ना जा सके।
पीड़िता ने कहा कि धनंजय मुंडे के खिलाफ हुई यह शिकायत जब मीडिया में आने की शुरुआत हुई। तब कई सारे विरोधी राजनीतिक दलों और नेताओं ने अपनी अपनी खुन्नस निकालना शुरू किया। जिसकी वजह से धनंजय मुंडे के खिलाफ मैं अपनी शिकायत वापस ले रही हूं।
बता दें कि पीड़िता ने पुलिस को अपने बयान में बताया था उसकी बहन और मुंडे के बीच में रिश्ते बहुत अच्छे नहीं चल रहे थे, जिसकी वजह से वह काफी तनाव में भी रहती थी। मुंडे ने सहमति से पीड़िता की बहन से रिश्ते बनाए थे और उनसे उनके दो बच्चे भी हैं।
शिकायत के बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगा था। अब जब पीड़िता ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। माना जा रहा है कि अब यह मामला अपने आप ही बंद हो जाएगा, क्योंकि इस मामले में कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हुई थी।