Latest News

मुंबई : जब से व्हॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी बदली है, तबसे व्हॉट्सऐप के यूजर्स कम होते जा रहे हैं। अधिकतर व्हॉट्सऐप के यूजर्स इस ऐप से विदाई लेकर ‘सिग्नल’ ऐप की ओर मुड़ रहे हैं, वहीं हिंदुस्थान में लोग ‘टेलीग्राम’ ज्यादा डाउनलोड कर रहे हैं, जिससे व्हॉट्सऐप का संग्राम बढ़ता जा रहा है। दरअसल इन दिनों व्हॉट्सऐप अपनी नई पॉलिसी को लेकर आलोचनाओं के घेरे में है। व्हॉट्सऐप की नई पॉलिसी से एग्री करनेवाले यूजर्स को अपनी प्राइवेसी से समझौता करना पड़ेगा। अगर आप नई पॉलिसी से एग्री नहीं करते तो ८ फरवरी के बाद व्हॉट्सऐप यूज नहीं कर पाएंगे, जैसा कि कंपनी का पैâसला है। इसको लेकर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूज करनेवाले दूसरे प्लेफॉर्म की तलाश में हैं। व्हॉट्सऐप को रिप्लेस करने के लिए जिन दो ऐप्स की चर्चा सबसे ज्यादा है, उनमें टेलीग्राम और सिग्नल के नाम प्रमुख हैं।

टेलीग्राम पर आप व्हॉट्सऐप की तरह चैटिंग, ग्रुप चैट के अलावा चैनल जैसी सहूलियतें मिलती हैं। इनके अलावा ऐसे ढेर सारे फीचर्स हैं, जो केवल आपको टेलीग्राम पर ही मिलेंगे। टेलीग्राम ऐप पर ग्रुप में लोगों की लिमिट २ लाख है जबकि व्हॉट्सऐप की यह लिमिट महज २५६ लोगों तक है यानी टेलीग्राम के ग्रुप में एक बार में २ लाख लोगों को शामिल किया जा सकता है जबकि व्हॉट्सऐप ग्रुप में यह लिमिट सिर्फ २५६ मेंबर्स तक की ही है। वहीं सिग्नल ऐप अपने यूजर्स को सुरक्षित मैसेज, वॉयस और वीडियो कॉल जैसे फीचर्स देता है। इस ऐप पर सभी कम्युनिकेशंस एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड होते हैं। इसके अलावा, यहां आप ग्रुप बना सकते हैं। हालांकि सिग्नल से आप एक साथ कई लोगों को मैसेज नहीं भेज सकते हैं। सिग्नल ऐप ने हाल ही में ग्रुप कॉलिंग सर्विस भी शुरू की है। टेलीग्राम की तरह यह ऐप भी आपको चैटिंग खुद डिलीट होने की सुविधा देता है। सिग्नल का सबसे अच्छा फीचर है नोट टू सेल्फ। यहां आप खुद को भी मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको अपना अकेले का ग्रुप बनाना होगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement