Latest News

नवी मुंबई : कॉर्पोरेट कंपनियों और पांच सितारा होटलों में किराए पर वाहन लगाने का झांसा देकर दूसरे राज्यो में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया है। गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने वेटर बनकर मुख्य आरोपी को बेंगलुरु के एक होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो करोड़ रुपये मूल्य के 10 वाहन जब्त किए हैं। आरोपियों की पहचान सत्यप्रकाश वर्मा (30), आशीष गंगाराम पुजारी (32), गिरोह का मुख्य सूत्रधार अय्यना उर्फ राहुल उर्फ एंथोनी पॉल छेतीयर (37), मोहम्मद वसीम मोहम्मद फरीद शेख (33) और जावेद अब्दुल सत्तार शेख उर्फ मामा (47) के तौर पर हुई है। 

पुलिस के अनुसार नवी मुंबई क्राइम ब्रांच को टिप मिली थी कि वाहनों को कॉर्पोरेट कंपनियों में किराए पर लगाने का झांसा देकर दूसरे राज्य में बेचकर ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य बोईसर में आने वाला है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी सत्यप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उससे कड़ी पूछताछ में बड़े रैकेट का खुलासा हुआ। जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी एंथोनी पॉल छेतीयर की तलाश में क्राइम ब्रांच के सीनियर पीआई एन.बी.कोलटकर के मार्गदर्शन में एपीआई राजेश गज्जल और उनकी टीम बेंगलुरु पहुंची। वहां जिस होटल में मुख्य आरोपी एंथोनी पॉल रुका था, वहीं एपीआई गज्जल और राहुल वाघ ने वेटर का रूप धरा और पहचान पुख्ता होते ही एंथोनी को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार एंथोनी दुबई के नंबर पर वॉट्सएप इस्तेमाल करता था, ताकि पुलिस से बचा रहे। इसके अलावा वह वॉट्सएप कॉलिंग के जरिए ही दूसरे साथियों से संपर्क करता था।

पुलिस जांच यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी अलग-अलग जगहों पर कुछ महीने के लिए किराए पर कार्यालय चलाते थे। यहां लोगों से उनके वाहन कॉर्पोरेट सेक्टर और बड़े होटलों में किराए पर लगाने का झांसा देते और उन्हें कुछ महीने किराए की रकम भी देते। इसके बाद वाहन सूरत, वापी, दमन, वलसाड, अहमदबाद आदि जगहों पर बेच देते थे। ऐसे ही, वाहन बेचने वाले आरोपी मोहम्मद वसीम और जावेद को पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने अभी तक सैकड़ों लोगो के साथ ठगी की है। फिलहाल, आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 वाहन जब्त किए हैं और अभी अन्य वाहनों की तलाश जारी है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement