दिल्ली : बिना मास्क वालों की अब खैर नहीं, ड्रोन से निगरानी कर काटे जा रहे चालान
दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास के किए जा रहे हैं। लोगों से लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अपील किया जा रहा है। बावजूद इसके अगर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं तो पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अभी तक यह काम पारंपरिक तरीके से हो रहा था लेकिन अब इसमें तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार को मास्क नहीं लगाने वालों की ड्रोन के जरिए निगरानी की गई और चालान काटे गए। प्रशासन ने फाइन लेने के साथ ही चालान काटने वालों को मास्क भी दिए। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन से निगरानी कर मास्क नहीं लगाने वाले 21 लोगों से 200-200 रुपए का चालान किया गया।
बता दें कि हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रशासन ने भीड़भाड़ वाली जगहों की 24 घंटे ड्रोन से निगरानी करने की बात कही थी। अदालत ने लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और प्रयागराज जिलों में ड्रोन से निगरानी करने का आदेश दिया था। इसी के बाद से गाजियाबाद प्रशासन ड्रोन से निगरानी कर मास्क नहीं पहने वालों का चालान कर रहा है।