Latest News

फरीदाबाद। दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता को शादी के लिए राजी तो कर लिया, लेकिन शादी से केवल छह पहले दहेज में कार की मांग कर दी। तब तक शादी के कॉर्ड भी बंट गए थे। कार ने देने पर उसने रिश्ता तोड़ दिया। सारन थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर उसके मंगेतर और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ शुक्रवार को मुदकमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पर्वतीय कॉलोनी निवासी पीड़िता ने 2019 में रेप और जान से मारने की धाराओं मं सारन गांव के लवकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मुकदमा अभी अदालत में विचारधीन है। पीड़िता का कहना है कि कुछ समय पहले लवकेश जमानत पर बाहर आकर उससे मिला। उसने अपनी गलती मानते हुए पीड़िता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों परिवारों की रजामंद से 23 अक्तूबर शादी के लिए तारीख तय हुई। पीड़िता के परिवार ने शादी के कार्ड तक बांट दिए। 17 अक्तूबर को आरोपी पीड़िता के घर आया और दहेज में कार देने की मांग करने लगा। आरोपी के परिवार ने भी पीड़ित पक्ष पर कार के लिए दबाव डाला। उस समय उसने उनकी बातों को गंभीर से नहीं लिया। शादी से 2-3 दिन से वह लवकेश से बात करना चाहती है तो उसने बात करने से मना कर दिया। वह बोला कि उसके परिवार वाले बात करने के लिए तैयार नहीं है। कहते हैं जो कहा है वो करो, नहीं तो कोई शादी नही होगी। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement