Latest News

  मुंबई के साकीनाका में झुग्गी-झोपडिय़ों में सुबह करीब 8 बजे के आसपास आग लग गई.चश्मदीदों के मुताबिक एक कबाड़ी की दुकान से आग फैलनी शुरू हुई. जिसके बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और इसकी सूचना प्रशासन और दमकल विभाग को दी गई.बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में मुख्य रूप से मजदूर वर्ग और गरीब लोग रहते हैं, सुबह आग फैलने के बाद ये लोग अपनी झोपडिय़ों से बाहर भागे, बच्चों और बुजर्गों को बाहर निकाला गया.वहीं फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की 6 गाडिय़ां मौजूद है.आग बुझाने का काम अब भी जारी है. सकरी गलियां होने के नाते फायर ब्रिगेड के कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पीडि़तों ने बताया कि इस आग में उनका सारा सामना जलकर खाक हो गया. जो हाथ लगा उसे लेकर वो घर से भागे और अपनी जान बचाई.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement