Latest News

औरंगाबादः पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जयसिंगराव गायकवाड़ पाटिल ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को पत्र भेजकर अपना इस्तीफा दिया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि मैं पिछले 10 सालों से पार्टी नेतृत्व द्वारा की जा रही अपनी उपेक्षा से खुश नहीं हूं और इसलिए मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

चंद्रकांत पाटिल को भेजे अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं पार्टी के लिए कार्य करना चाहता हूं लेकिन पार्टी मुझे मौका नहीं दे रही है. इसलिए मैंने ये कदम उठाया है. जयसिंगराव गायकवाड़ पाटिव औरंगाबाद में रहते हैं और उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि वो राज्य बीजेपी इकाई से इस्तीफा दे रहे हैं और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहे हैं.

जयसिंगराव गायकवाड़ पाटिल ने कहा है कि मैं अब सांसद नहीं बनना चाहता और विधानपरिषद का भी सदस्य नहीं बनना चाहता. मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहता हूं और लगभग एक दशक से ऐसी जिम्मेदारी मांग रहा हूं लेकिन पार्टी ने मुझे कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी उन लोगों को नहीं चाहती है जिन्होंने राज्य में पार्टी को ऊपर उठाने के लिए काम किया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement