मुंबई : शरद पवार ने की तेजस्वी यादव की तारीफ कहा
युवा राजनीतिज्ञों के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं तेजस्वी
मुंबई : एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और महाराष्ट्र के जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि बिहार चुनाव के नतीजे भले ही अपेक्षा के अनुरूप नाआए हों। बावजूद इसके तेजस्वी यादव की तारीफ करनी ही होगी। जिस तरह से उन्होंने इस लड़ाई में सबका ध्यान आकर्षित किया है वह प्रशंसनीय है। बिहार में सत्ताधारी पक्ष को आखिरी क्षण तक नाको चने चबवाने का काम तेजस्वी यादव ने किया है। जयंत पाटील इस संबंध में ट्वीट भी किया है।
जयंत पाटील ने कहा कि तेजस्वी यादव से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। यह कहते हुए पाटिल ने तेजस्वी यादव को आगामी भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा, 'मेरे हार की चर्चा होगी जरूर मैंने जीत के बाजी हारी है'। इस शायरी के साथ पाटिल ने तेजस्वी यादव का हौसला बढ़ाया है।तेजस्वी यादव के लिए यह चुनाव इसलिए भी काफी अहम था। क्योंकि इस चुनाव में वे अपने पिता लालू यादव की गैरमौजूदगी में मैदान में ताल ठोक रहे थे। उन्होंने बिहार की बाढ़,शेल्टर होम कांड, कोरोना और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के जरिए सत्ताधारी दलों को चुनाव में खूब छकाया। तेजस्वी ने इस चुनाव के जरिए अपनी शख्सियत की ऐसी छाप छोड़ी कि राजनीतिक विश्लेषकों को भी उनकी तारीफ करनी पड़ी। तेजस्वी को गंभीरता से न लेने का खामियाजा नीतीश कुमार को भुगतना भी पड़ा है।
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी तेजस्वी यादव के चुनावी परफॉर्मेंस की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार में कड़ी मेहनत की है और युवा राजनीतिज्ञों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। शरद पवार ने कहा कि बिहार में युवा नेतृत्व का उदय हो रहा है। बिहार के चुनाव में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री और सत्ताधारी पक्ष था वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव अकेले मैदान में थे।