वसई विरार में रोजाना चोरी हो रहे हैं 4 से 6 वाहन
वसई : विरार
पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पार्क किए गए वाहनों को
चुरा लेते थे। पुलिस ने उनके पास से 12 बाइक व 6 कार जब्त की हैं। पुलिस ने बताया कि
गिरफ्तार आरोपियों पर मुंबई, ठाणे, पालघर, नवी मुंबई व मीरा-भाईंदर में चोरी के कई
मामले दर्ज हैं। वसई-विरार में रोजाना 4 से 6 वाहन चोरी होते हैं। जानकारी के अनुसार,
वसई-विरार में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों को लेकर डीसीपी संजय कुमार पाटील ने सभी पुलिस
स्टेशन को कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसी के मद्देनजर विरार पुलिस स्टेशन के सीनियर
पीआई सुरेश वराडे ने डिटेक्शन टीम को वाहन चोरी करने वालों पर निगरानी रखने को कहा।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच पड़ताल शुरू की। साथ ही उन्हें सूचना मिली कि इन
वारदातों में एक गैरेज वाला भी शामिल है। पुलिस ने विरार से राकेश हीरालाल यादव को
गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर अरमान
उर्फ अमीन आरिफ शेख व रुपेश वॉलेटिन डिमेलो को गिरफ्तार किया गया। जब्त वाहनों की कीमत
24 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है।