Latest News

शिवसेना (Shiv Sena) ने लॉकडाउन (Corona Virus Lockdown) के दौरान शिक्षित लोगों (Educated People) के आपराधिक (Crime) घटनाओं में लिप्त होने पर सोमवार को चिंता जाहिर की और कहा कि मुंबई और पुणे जैसे शहरों में रोजगार देने वाले व्यापार अगले छह महीने तक चालू रहने चाहिए.शिवसेना के मुखपत्र "सामना" में प्रकाशित संपादकीय में पुणे में गुजारा न होने पाने के कारण दो "उच्च शिक्षित" व्यक्तियों द्वारा की गई ATM लूट और नासिक में 225 रुपये वेतन मिलने पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मी की कथित आत्महत्या का हवाला दिया गया है.पार्टी ने इन घटनाओं को महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन का "दुष्प्रभाव" बताया है और मुंबई तथा ठाणे में महिलाओं के गले से "मंगलसूत्र" लूटने की घटनाओं का भी जिक्र किया है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement