Latest News

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर के पब, बार और जिम को बंद करने का आदेश दिया है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। जॉनसन ने कहा कि शहर के कुछ इलाकों में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं इस पर रोक के लिए काम शुरू किया जाए। उन्होंने लिवरपूल वाले इलाके में इन सभी चीजों को बंद करने का आदेश दिया है जिससे कोरोना फैलने का खतरा हो।

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिवरपूल और इसके उपनगरों में 2.4 लाख लोगों को नए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है जबकि लंदन में जीवन सामान्य करने के लिए काम किया जा रहा है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से तीन स्तरों में प्रणाली पेश की गई थी जिससे इस पर अंकुश लगाया जा सके मगर कामयाबी नहीं मिल पाई है इस वजह से अब और कदम उठाए जा रहे हैं।

संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वो दुबारा से शहर में लॉकडाउन नहीं करना चाहते हैं, इस वजह से दूसरे अन्य कदम उठाए जाएंगे। यदि लॉकडाउन करना पड़ा तो अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा, इससे बचना होगा। सरकार की नई प्रणाली के तहत, शहरों या क्षेत्रों में कोरोना के प्रकोपों ​​की गंभीरता के आधार पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे। उन्होंने पूरे देश के लिए यही तीन स्तर घोषित किए थे। इसी के साथ सामाजिक समारोह में 6 लोगों के शामिल होने की आजादी दी थी, इसी के साथ ऐसे कार्यक्रम 10 बजे तक खत्म करने के लिए कहा था। बार और रेस्तरां पर पहले से बंदी है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement