Latest News


मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत को धमकी भरे कॉल करने के आरोप में शुक्रवार को एक शख्‍स पलाश बोस कोलकाता से अरेस्‍ट किया गया था। पलाश ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और एनसीपी चीफ शरद पवार के घरों पर भी इसी तरह के कॉल किए थे। मुंबई एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने ये फोन कॉल करते समय खुद को दाऊद इब्राहिम के गिरोह का सदस्य होने का दावा किया था। वहीं जांच में पता चला है कि इसने संजय राउत को इंटरनैशनल मोबाइल नंबर से धमकी दी थी।

एक अधिकारी ने बताया कि पलाश बोस 15 साल से अधिक समय तक दुबई में रहा था और कुछ साल पहले कोलकाता लौट आया था। उन्होंने बताया,‘उसने ये कॉल एक सिम कार्ड का इस्तेमाल करके किया था, जो उसने दुबई से खरीदा था। बोस ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने ये कॉल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड का भी इस्तेमाल किया था।’

दुबई कनेक्शन का पता लगा रही ATS टीम
अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बोस का दुबई में कोई कनेक्शन था या नहीं। कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि मुंबई पुलिस की एक टीम ने आरोपी को उसके टॉलीगंज निवास से राउत को कथित तौर पर धमकी देने के लिए गिरफ्तार किया। बोस ने कथित तौर पर इस महीने की शुरुआत में शिवसेना सांसद को धमकी देने के लिए इंटरनेट कॉलिंग सेवाओं का इस्तेमाल किया था।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement