Latest News

मुंबई : तमाम कोशिशों के बावजूद महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी खुद को कोरोना से बचाने में असफल साबित हो रहे हैं। इसका सबूत पिछले 6 महीने में कोरोना से मारे गए 186 पुलिसकर्मी हैं। इनमें 16 पुलिस अधिकारी हैं।

महाराष्ट्र पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 2,050 पुलिस अधिकारियों समेत 18,890 पुलिसकर्मियों को कोरोना हुआ है, जिनमें से 14,975 कोरोना को मात देकर घट लौट आए हैं। 3,729 पुलिसकर्मी अब भी इलाज करवा रहे हैं, जिनमें 461 अधिकारी हैं। दबी जुबान से सिपाहियों ने बताया कि सरकार के पास प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों के लिए कोरोना से बचाव की पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं, इसलिए पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

24 घंटे में 1 की मौत
महाराष्ट्र पुलिस में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 485 कोविड पॉजिटिव पुलिसकर्मी पाए गए हैं, जबकि 1 पुलिसकर्मी की मौत कोरोना से हो गई है। हालांकि, प्रशासन पुलिस के लिए हर संभव व्यवस्था कर रहा है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और फेस्टिवल सीजन होने की वजह से पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आए हैं। इसीलिए इनकी संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। डीसीपी एन. अंबिका के अनुसार, मुंबई पुलिस में कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि 4,489 पुलिसकर्मी रिकवर हो चुके हैं। 70 पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement