भायंदर : ज्यादा बिल बनाया तो शिवसेना अपनी स्टाइल में निपटेगी
भायंदर : कोरोना मरीजों को इलाज के नाम पर लूटने वाले निजी अस्पतालों के प्रति जनाक्रोश के बाद शिवसेना मैदान में उतर आई है. पार्टी विधायक प्रताप सरनाईक ने पत्रकार परिषद में चेताया कि सरकार द्वारा तय दर से अधिक पैसा वसूलने वाले निजी अस्पतालों को शिवसेना स्टाईल में सबक सिखाया जाएगा.
सरनाईक ने कहा कि कोरोना इलाज का मरीजों से भारी भरकम रकम वसूल किये जाने की शिकायतें लगातार मिल रहीं हैं. मीरा-भायंदर मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर वे पहले ही ऐसे अस्पतालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक एक भी निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहींं कराई गई है.
उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल 5 से 6 लाख रुपये बिल थमा रहे हैं.इतना बिल देना बंद करें.साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले जीवनदायी योजना तथा केसरी राशन कार्डधारकों का मुफ्त में इलाज शुरू करें,अन्यथा शिवसेना निजी अस्पतालों के बाहर आंदोलन-धरना प्रदर्शन करेंगी.ऐसी नौबत आये नही,इसलिए मनपा आयुक्त निजी अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं.
सरनाईक ने जानकारी दी कि ठाणे में उनकी तरफ से बांधी जाने वाली दही हांडी इस साल रदद् कर दी गई है.इनाम की करीब एक करोड़ रुपए की राशि रोग प्रतिरोधक बढ़ाने सहित अन्य दवाइयों पर खर्च किया जाना शुरू कर दिया गया है.