कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में मिले 33 नए मरीज, कुल संख्या हुई 400 के पार
कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है और दिनोंदिन मरीजों की बढ़ोत्तरी होती जा रही है. शुक्रवार और 33 मरीज सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 400 के पार होते हुए 424 तक पहुंच गई है, जिनमें से अबतक 9 मरीजों की मौत हो गई है और 168 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है. बाकी 247 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है.
कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में शुक्रवार को मिले नये सामने आये 33 कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व निवासी 8 मरीज, कल्याण पश्चिम निवासी 11 मरीज, डोंबिवली पूर्व निवासी 8 मरीज, डोंबिवली पश्चिम निवासी 4 मरीज और मांडा टिटवाळा निवासी 2 मरीजों का समावेश है. कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में अबतक एक दिन में सबसे अधिक 33 मरीज सामने आने से कल्याण डोंबिवली में लॉकडाऊन और कड़ा करने की मांग की जा रही है. इस नये आंकड़े के बाद कल्याण पूर्व में सबसे अधिक 120 कोरोना संक्रमित हो गए हैं, दूसरे नंबर पर डोंबिवली पूर्व है जहां से 105 मरीज सामने आ चुके है इसके बाद तीसरे नंबर पर कल्याण पश्चिम में 87 मरीज, डोंबिवली पश्चिम में 82 मरीज,मांडा टिटवाला में 19 मरीज और मोहने में 8 मरीज और अंबिवली में 3 मरीज कोरोना के सामने आ चेक हैं.