Latest News

मुंबई : कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसवालों के सम्मान में इंडियन एयरफोर्स और भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर 3 मई को ‘कोरोना वारियर्स डे’ के अवसर पर KEM, कस्तूरबा गांधी और जेजे हास्पिटल के ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे. मुंबई में एयरफोर्स और नौसेना के हेलीकॉप्टर और जंगी जहाज इस प्रेरणादायक कार्य में हिस्सा लेंगे. कोरोना महामारी के खिलाफ दिन-रात संघर्ष कर रहे कोरोना योद्धाओं को शुक्रिया अदा करने के लिए वायुसेना और नौसेना की ओर से कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. इसके तहत भारतीय वायुसेना के मिग-17 हेलीकॉप्टर KEM, कस्तूरबा गांधी और जेजे हास्पिटल के ऊपर रविवार सुबह 10 से 10.45 बजे तक पुष्प वर्षा कर डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों को शुक्रिया अदा करेंगे.

इसके बाद नौसेना और कोस्टगार्ड के हेलीकॉप्टर सुबह 10.50  से 11 बजे तक जेजे हास्पिटल और 11.15 से 11.25 बजे तक नौसेना अस्पताल अश्विनी के ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे. इसके अलावा रविवार को गेटवे ऑफ इंडिया के सामने समुद्र में नौसेना के 5 युद्धपोतों पर सायं साढ़े सात बजे से रात 12 बजे तक लााइटिंग की जाएगी और बड़े बैनर पर ‘इंडिया सैैल्यूट कोरोना वारियर्स’ और ‘गो कोरोना गो’ लिखा रहेगा. साथ ही जहाज का सायरन बजाया जाएगा और सायं 7.30 बजे फायर किया जाएगा. नौसेना (पश्चिमी कमान) के प्रवक्ता मेहुल कार्णिक ने कहा कि कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वारियर्स को सम्मान देने का यह बेहतर तरीका है. उन्होंने कहा कि नौसेना के हेलीकॉप्टर ‘चेतक’ व ‘सीकिंग’ और जंगी जहाजों ने शनिवार को रिहर्सल में भाग लिया.  कार्णिक ने कहा कि गोवा स्थित नौसेना के‌ एयरबेस पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा और वहां के कोराना अस्पतालों पर भी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. साथ ही एरियल फोटोग्राफी भी होगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement