Latest News

मुंबई : पालघर के तालसारी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक खाली दूध के टैंकर से दस लोगों को पकड़ा है। टैंकर के अंदर से निकाले गए दस लोगों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। यह टैंकर राजस्थान जाते समय बरामद किया गया। यह परिवार डोंबिवली में रहता है और यहां से दूध के खाली टैंकर में बैठकर निकला। यहां से टैंकर मुंबई-अहमदाबाद-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि टैंकर चालक गणेशसिंह राजपूत (21) को गिरफ्तार कर लिया गया और परिवार को वापस डोंबिवली भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के चलते राष्ट्रीय मार्ग की सीमा को नियमित यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। दूध का टैंकर चला रहे ड्राइवर ने चेकिंग के दौरान बताया कि वह दूध ले जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की गाड़ियों को सीमा से बाहर ले जाने की अनुमति है हालांकि ड्राइवर के पास कोई दस्तावेज नहीं थे।

पुलिस इंस्पेक्टर अजय वासवे ने कहा कि टैंकर के ओवरहेड का ढक्कन खुला था। जिसके बाद उन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने पांच पुलिसकर्मियों को टैंकर के ऊपर चढ़ाया। पुलिस कर्मियों ने जैसे ही टैंक के अंदर झांका वे दंग रह गए। अंदर कुछ लोग बैठे थे। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से विनती की कि वे उन लोगों को उनके गांव उदयपुर के गोगुंदा जाने दें। एक महिला के हाथ में बच्चा था। उन लोगों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों के पास काम नहीं है। उनके खाने के लाले पड़े हैं। टैंकर ड्राइवर उनके गांव का है और इसलिए वह उन लोगों को गांव तक टैंकर में ले जाने के लिए राजी हो गया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement