Latest News

मुंबई : कोरोना के नाम पर सस्ते में मास्क की सप्लाई का झांसा देकर व्यवसायी को चूना लगाने का मामला सामने आया है. वडाला टीटी पुलिस ने इस मामले में आरोपी अबरार मुस्ताक बोदले (25) को गिरफ्तार किया है. न्यायालय ने उसे 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.  वडाला (पूर्व) की रहने वाली व्यवसायी विनम्रता मोना का स्कूल ड्रेस तैयार कर विदेश में निर्यात करने का व्यवसाय है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विदेशों में मॉस्क, दस्ताने एवं सेनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गयी है. मोना ने ऑनलाइन साइट पर मॉस्क सस्ते में मिलने का विज्ञापन देखा, जिसमें 'भक्ति इंटर प्राइजेस' नामक कंपनी ने 14 लाख 40 हजार रुपए में ऑनलाइन 1 लाख 60 हजार मास्क की सप्लाई करने का दावा किया गया था. उन्होंने इसके लिए 5 मार्च को 4 लाख रुपए दिए आरोपी अबरार के बताए गए बैंक खाते में भेज दिया. आरोपी ने मोना को मॉस्क की सप्लाई नहीं की, तो उन्होंने वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement