भिवंडी : कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं
भिवंडी : कोरोना वायरस देश भर में तेजी से फैलने लगा है. जिस पर सावधानी बरतने के लिए मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने शहर के सभी चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि तथा शैक्षणिक संस्था स्कूल व कॉलेज के प्रतिनिधि की महत्वपूर्ण बैठक मनपा मुख्यालय में आयोजित की. शासन द्वारा 31 मार्च तक सभी स्कूल व सांस्कृतिक केंद्र बंद करने का निर्णय लेने की जानकारी देते हुए शहर के सभी स्कूलों और सांस्कृतिक केंद्र बंद करने का आदेश जारी किया है.
शासन के निर्देश पर भिवंडी मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने शहर के सभी प्रमुख चिकित्सा व्यवसाय, मनपा के विभाग प्रमुख व सभी प्रमुख शैक्षणिक संस्था से जुड़े लोग व पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक की व कोरोना (कोविद 19) के अंतर्गत मनपा की तरफ से शुरू किए गए उपाय तथा योजनाओं की जानकारी दी. मनपा आयुक्त ने बताया कि कोरोना के संदर्भ में बचाव के लिए शहर में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. शहर में ऑटो रिक्शा द्वारा प्रचार प्रसार जारी है व हैंडबिल तैयार किया गया है जिसे नगरसेवकों और सामाजिक संस्थाओं के द्वारा सभी स्कूलों तथा अन्य सार्वजनिक जगहों पर वितरित किया जाएगा.