Latest News

मुंबई : डीबी मार्ग पुलिस ने अफगानिस्तान से मुंबई आकर चोरी करने वाले दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 लाख रुपए मूल्य के 35 मोबाइल बरामद किए गए हैं. अफगानी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर मुंबई आए थे. आरोपियों ने पिछले कुछ दिनों में डीबी मार्ग एवं पायधुनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 6 लाख रुपए के लैपटॉप एवं मोबाइल चोरी करने का गुनाह कबूल किया है. डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राजा बीडकर ने बताया कि 12 फरवरी को रात 8.45 बजे ग्रांट रोड के न्यू इंडिया हाउस स्थित स्पीड ट्रांसपोर्ट कुरियर कंपनी का पार्सल टेंपो में लोड किया जा रहा था. उसी दौरान 1 लाख रुपए का 10 डेल कंपनी के लैपटॉप का पार्सल चोरी हो गया. कुरियर कंपनी के मालिक मनोज रतीलाल सोमैया ने डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज करवायी.

उन्हें अपनी कंपनी में पार्सल लोड करने वाले कर्मचारियों पर चोरी का शक था. दक्षिण प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निशीत मिश्रा, परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त राजीव जैन और डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुर्यकांत बांगर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बीडकर, उप निरीक्षक अनिकेत सावंत एवं दत्तात्रय यादव की टीम ने इस मामले की जांच करते हुए कुरियर कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन उनसे चोरी का कोई सुराग नहीं मिला.

पुलिस ने कुरियर कंपनी के गोदाम के आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला, तो वहां से कुछ दूरी पर दो संदिग्ध व्यक्ति टैक्सी पकड़ते हुए दिखाई दिए. सीसीटीवी से टैक्सी का नंबर मिला. पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ की, तो उसने कुलाबा के विक्टोरिया ग्रैंड होटल के पास उन्हें छोड़ने की बात बतायी. पुलिस की टीम ने उस होटल में छापेमारी कर दोनों संदिग्ध अफगानी नागरिकों को पकड़ा. उनकी पहचान अफगान के काबूल के रहने वाले जाहनजीब समशुल रेहमान लहामानी (27) और जैबुल्ला रोहानी (31) के रूप में हुई है. वे विक्टोरिया ग्रैंड होटल में ठहरे हुए थे. पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उनके होटल के कमरे से 35 मोबाइल, 50 हजार रुपए एवं दो पासपोर्ट बरामद हुए. दोनों आरोपी टूरिस्ट बीजा पर मुंबई आए थे और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement