Latest News

कैप्सूल के फटने पर जान जाने का था खतरा, आपरेशन से निकला कैप्सूल

मुंबई : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फिल्मी अंदाज में कोकीनकी तस्करी करने वाले विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पेट की सर्जरी कर 2 करोड़ 14 लाख रुपए मूल्य की कोकीन के 72 कैप्सूल निकाला गया. वह जान को जोखिम में डालकर कोकीनपेट में रख कर तस्करी कर रहा था. एयअर पोर्ट खुफिया विभाग ने संदिग्ध स्थिति में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक युवक को पकड़ा. जब उसके बैग की छानबीन की गयी, तो उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु या पदार्थ बरामद नहीं हुआ. जबकि जांच के समय उसके पास ड्रग्स होने के संकेत दे रहे थे. खुफिया विभाग के अधिकारियों को उसके पेट में ड्रग्स होने अंदेशा हुआ.

अदालत के आदेश पर उसकी सोनो ग्राफी करवायी गयी, तो पेट में कैप्सूल होने की जानकारी मिली. जेजे अस्पताल में डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसके पेट से कोकीनसे भरे 72 कैप्सूल निकाले. जब्त 715 ग्राम कोकीनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ 14 लाख रुपए बतायी जा रही है. आरोपी की पहचान सांताक्रूज में रहने वाले बोलीविया नागरिक करोला लिसेट बोलीवर बेजारानो (30) के रूप में हुई है. वह पेट में कैप्सूल छिपाकर इथोपियन एअर लाइंस से मुंबई पहुंचा था. उसने पेट में ड्रग्स छिपाकर लाने का प्रशिक्षण लिया था. कई बार इस तरह से ड्रग्स की तस्करी में कैप्सूल पेट में फटने से तस्कर की मौत हो जाती है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement