साकीनाका के एक सब्जी विक्रेता को चाइल्ड पोर्नोग्राफी फेसबुक पर अपलोड पड़ा भारी
मुंबई : साकीनाका के एक सब्जी विक्रेता को चाइल्ड पोर्नोग्राफी फेसबुक पर अपलोड करना महंगा पड़ा है. साइबर पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार किया है. यह पहला मामला है, जब चाइल्ड पोर्नोग्राफी फेसबुक पर अपलोड करने पर कार्रवाई की गयी है. अमेरिका की चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ काम करने वाली संस्था ' नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइड चिल्ड्रन (एनएमएसी) ' चाइल्ड पोर्नोग्राफी के अपराध के विषय में अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को सूचना देती है. एफबीआई से भारतीय जांच एजेंसियों को चाइल्ड पोर्नोग्राफी को फेसबुक पर अपलोड करने वाले आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी दी. इसके आधार पर साइबर पुलिस ने साकीनाका से हरिप्रसाद पटेल को गिरफ्तार किया. उत्तर प्रदेश के मूल निवासी पटेल ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड किया था. उसका खाता बाद में साइबर पुलिस ने बंद कर दिया था. पटेल ने एक दोस्त के मोबाइल से एक नया खाता बनाया और फिर से बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड किए थे.