Latest News

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास आमेर में सोमवार की सुबह एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मामला तब और भी ज्यादा गंभीर हो गया, जब पुलिस ने मौका-ए-वारदात के हालात बिल्कुल हैदराबाद की दिशा जैसे पाए. लाश सड़क से दूर एक सूनसान इलाके में पड़ी थी. उसका चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचला गया था. लाश से कुछ दूर लड़की की स्कूटी झाड़ियों में पड़ी थी. पास ही टूटा हेलमेट भी बरामद हुआ.
घटना सोमवार की है. सुबह के वक्त जब लोग घरों से निकले तो राजधानी के करीब आमेर इलाके में जयपुर-दिल्ली हाइवे पर सूनसान जगह पर एक लड़की की खून से सनी लाश देखकर लोग सहम गए. करीब 9 बजे राहगीरों में से किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल की और लाश की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने शव की जांच की तो पाया कि उसके चेहरे और सिर को भारी पत्थर से कुचला गया था.
पुलिस के मुताबिक शायद कातिल लड़की की पहचान छिपाना चाहता था. मगर कातिल ने एक गलती भी कर दी. लाश से कुछ दूर झाड़ियों में पुलिस को एक स्कूटी भी लावारिस हालत में पड़ी मिली. उसके करीब ही एक टूटा हुआ हेलमेट पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से सारे सुराग जुटाए. हालात बिल्कुल वैसे ही दिख रहे थे, हैदराबाद की दिशा के मामले में थे. लेकिन इस लड़की को जलाया नहीं गया था.
कातिल की गलती से पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लग गया था और वो थी लड़की की स्कूटी. जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर से लड़की की शिनाख्त हो गई. पुलिस को छानबीन में पता चला कि लड़की 25 वर्षीय रेशमा उर्फ नैना मंगलानी थी. जो झुलेलाल कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, जयसिंहपुरा खोर की रहने वाली थी. शिनाख्त होते ही पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी. लाश बरामद हुए करीब आधा दिन बीत चुका था.
पुलिस ने रेशमा के परिवार से सम्पर्क साधा. उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी कंपनी से मांगी गई. कुछ घंटे में ही पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की सीडीआर हासिल कर ली. पुलिस ने सारे नंबर खंगाले. परिजनों से पूछताछ की. लेकिन अभी भी कातिल कौन है, इस सवाल का जवाब मिलना बाकी था. पुलिस को ये भी पता चला कि रेशमा ने दो साल पहले ही शादी की थी. पुलिस तेजी से मामले की छानबीन कर रही है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement