Latest News

दिल्ली : दिल्ली के मानसरोवर पार्क से पोस्ट ऑफिस में सेंध लगाने का दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क के पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी 30 दिसंबर सोमवार की सुबह जब पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए. उन्होंने सामने की दीवार में सेंध लगी हुई देखी. यहां से चोर अंदर घुसे और एक तिजोरी को तोड़ कर सारा कैश ले गए. इस दौरान पोस्ट ऑफिस का मंजर देखते ही सारे कर्मचारी सकते में आ गए लेकिन जब कैश का रजिस्टर और रिकॉर्ड चेक किया तो सबने चैन की सांस ली. क्योंकि जिस तिजोरी को तोड़कर चोर सारा कैश ले गए थे उसमें महज 487 रुपये ही थे. पोस्ट ऑफिस के मैनेजर ने तुरंत इस बात की शिकायत मानसरोवर पार्क थाने में की. पुलिस ने इस मामले में चोरी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में और आसपास के सीसीटीवी की जांच पुलिस को सुराग मिला है कि चोरों ने शनिवार की रात में ही सेंध लगाई थी. दरअसल, उन्हें ये लगा होगा कि शनिवार के दिन जो भी कैश आया होगा वो पोस्ट ऑफिस में ही होगा. रविवार के दिन पोस्ट ऑफिस बंद होता है लिहाजा उनके पकड़े जाने की भी उम्मीद कम होगी.

हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि चोरों की संख्या कितनी थी. पुलिस चोरों के इस गैंग की तलाश में जुटी है. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक ये लोग 28 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे पोस्ट ऑफिस बंद करके चले गए थे. फिर 29 दिसबंर को रविवार था, अगले दिन यानी 30 दिसंबर की सुबह पौने नौ बजे के करीब जब लोग पहुंचे तो देखा कि सामने वाली दीवार में एक बड़ा छेद था और अंदर का सामान बिखरा था और कैश चेस्ट भी खुला था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement