Latest News

ओडिशा के जाजपुर के एक होटल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर की लाश मिली है. आरबीआई के जनरल मैनेजर आशीष रंजन सामल गुवाहाटी में कार्यरत थे. ओडिशा के जाजपुर में उनका पैतृक निवास है. यहां वे अपने परिवार के लोगों से मिलने आए थे.
आरबीआई की गुवाहाटी शाखा के जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत आशीष रंजन सामल का शव होटल के कमरे में छत के पंखे से लटका मिला. सामल जाजपुर जिले के नरहरिपुर गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने कहा कि सामल 24 अक्टूबर को अपनी मां से मिलने के लिए अपने पैतृक गांव आए थे. बाद में वे अपनी पत्नी से मिलने भुवनेश्वर गए जहां उनकी पत्नी एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं. उनका बेटा प्लस टू का छात्र है और शहर में अपनी मां के साथ रहता है.
हालांकि वे उसी दिन भुवनेश्वर से लौट गए और चंदीखोल में अपने लिए एक कमरा बुक किया. होटल के कर्मचारियों ने शुक्रवार को सामल के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो पुलिस को फोन किया. पुलिस ने दरवाजा खोला तो पंखे से उनका लटकता हुआ शव मिला. बाराचाना थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपक जेना ने कहा कि हालांकि, सामल की मौत के पीछे का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है लेकिन यह संदेह है कि पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने ऐसा चरम कदम उठाया.



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement