दिल्ली के कंझावला में एनकाउंटर, गोगी गैंग के दो शूटर को गोली लगी
दिल्ली के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के कंझावला में शनिवार को स्पेशल सेल के अधिकारियों और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान कई राउंड गोलियां चली हैं. एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लगी है. ये दोनों बदमाश दिल्ली के मोस्ट वांटेड बदमाश गोगी के शार्प शूटर हैं. बदमाशों की पहचान विशाल और सचिन के रूप में हुई है. विशाल के दोनों पैर और हाथ में गोली लगी है. सचिन के दोनों पैर में गोली लगी है. परवेश नाम के एक बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है.
गोगी गैंग के बदमाशों ने ही नरेला में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र मान को 26 गोली मार कर हत्या की थी. इन बदमाशों का रोल उस हत्या में था, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है. शनिवार के एनकाउंटर में दोनों तरफ से करीब 20 राउंड फायरिंग हुई है. ये सभी बदमाश कंझावला में दो बिजनेसमैन की हत्या करने जा रहे थे. इन्हें जेल से हत्या की सुपारी मिली थी. स्पेशल सेल ने सुपारी की कॉल को इंटरसेप्ट किया था.
एसडब्लूआर स्पेशल सेल को खबर मिली थी कि जितेंद्र गोगी गैंग के अपराधी कुलदीप कासन और जितेंद्र बंटू के इशारे पर प्रेम चांद नाम के एक व्यक्ति की हत्या करने आ रहे हैं. प्रेम चांद कुतुबगढ़ इलाके में रहते हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए योजना बनाई. मुखबीर ने तीन लोगों के बारे में सूचना दी जो एक तालाब के किनारे बैठे थे. पुलिस वहां पहुंच कर उन्हें सरेंडर करने को कहा. बदमाशों में एक रोहताश पुलिस से घिरा देख वहां से फरार होने में कामयाब रहा जबकि दो अन्य बदमाश विशाल और सचिन पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी इसका जवाब दिया और मुठभेड़ में दोनों घायल हो गए.