Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव प्रचार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मांग बढ़ गई है। बीजेपी-शिवसेना के कई उम्मीदवारों ने इनसे चुनाव प्रचार के लिए वक्त मांगा हैं। गुरुवार को केशव और योगी दोनों मुंबई के अलग-अलग उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे। इससे पहले बुधवार को मौर्य ने मालाड पश्चिम विधानसभा चुनाव क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश सिंह ठाकुर का चुनाव प्रचार किया और उनके कार्यालय का उद्‌घाटन किया। मुंबई बीजेपी के महामंत्री व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुलाबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल नार्वेकर के लिए मुख्यमंत्री योगी कालबादेवी के विट्ठलवाडी में शाम 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे कांदिवली पूर्व से बीजेपी के उम्मीदवार अतुल भातखलकर के समर्थन में प्रचार सभा करेंगे। 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रवाद मौर्य, तो चुनाव की घोषणा से ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लगे हैं। वे विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी भी है। मौर्य विरार से लेकर कुलाबा और कल्याण तक कई बार चक्कर लगा चुके हैं। मुंबई बीजेपी के महामंत्री आर यू सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री गुरुवार को कल्याण पूर्व विधानसभा चुनाव क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार गणपत गायकवाड के लिए शाम 6.30 बजे जनसभा करेंगे और वहां से सीधे घाटकोपर पूर्व में पराग शाह के लिए वोट मांगेंगे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement