Latest News

मुंबई : मुलुंड में एक व्यक्ति को विदेश में नौकरी देने के बहाने ठग लिया गया है। मुलुंड पुलिस के अनुसार, पीड़ित जसवीर सिंह से आरोपी ने विदेश में नौकरी देने की बात कही और जसवीर से 9 लाख रुपये ठग लिए। जसवीर सिंह एचडीएफसी बैंक में मैनेजर हैं और वह गूगल के माध्यम से विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे थे। एक दिन फेसबुक के जरिए आरोपी ने जसवीर से संपर्क किया और कनाडा के 5 सितारा होटल में नौकरी देने की बात कही। जसवीर ने अपने सारे दस्तावेज आरोपी द्वारा बताए गए पते पर मेल कर दिए। कुछ दिन बाद जसवीर को एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि जसवीर को कंपनी द्वारा चुन लिया गया है और उन्हें पासपोर्ट, वीजा और अन्य खर्चों के लिए 9 लाख रुपए जमा करने पड़ेंगे। इस पर जसवीर ने कंपनी से ऑफर लेटर की मांग की, जो कि आरोपी द्वारा फर्जी ऑफर लेटर मेल पर भेज दिया गया।

जसवीर ने बताया कि वह इतने सारे पैसे ऑनलाइन नहीं भेज सकते। तब जसवीर को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को शरद राठोड़ बताया। शरद ने एक व्यक्ति को भेजकर जसवीर से 9 लाख रुपये ले लिए। पैसे देने के बाद जसवीर ने शरद को फोन करना चाहा, लेकिन उसका फोन बंद आता रहा। तब जसवीर को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। मुलुंड पुलिस ने धोखधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement