Latest News

 प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने रविवार को मुंबई पुलिसऔर साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराया है. यस बैंक ने यह शिकायत व्हाट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया पर बैंक की वित्तीय हालत को लेकर चल रहे एक अफवाहों और फेक न्यूज को लेकर कराई है. बैंक ने अथॉरिटीज से रिक्वेस्ट किया है कि एक्सपर्ट्स की एक टीम बनाई जाए, जो इस तरह के मैसेज के बारे में जांच करें और बैंक को इससे होने वाले नुकसान को बंद किया जा सके. बैंक ने इस तरह के मैसेज की शुरुआत के बारे में पता लगाने की बात कही है ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके.

यस बैंक ने इसे लेकर नियामकीय फाइलिंग में कहा है, 'बीते कुछ दिनों से व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया पर बैंक को लेकर कुछ गलत जानकारी फैल रही है. ये बातें महज अफवाह हैं. इस तरह के मैसेज का मकसद डिपॉजिटर्स के बीच डर और पैनिक की स्थिति बढ़ाने का है. इस मैसेज से डिपॉजिटर्स, स्टेकाहोल्डर्स और जनरल पब्लिक के सामने बैंक की छवि धूमिल हो रही है.'

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement